हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना कोतवाली क्षेत्र की रामपुर रोड पर बुधवार को गन्ने से भरा एक ओवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया। हालांकि वाहनों का दबाव कम होने की वजह से यातायात ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रक को साइड कर यातायात सुचारू कराया। बता दें कि गन्ने से भरा ओवरलोडेड ट्रक जैसे ही रामपुर रोड पर पहुंचा तो वह अनियंत्रित होकर पलट गया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को साइड कराया।
इंडियन मैन्यू पर पाएं 20% तक की छूट: +918979755041

























