गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक हाईवे पर पलटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के नए हाईवे पर खुड़लिया फ्लाईओवर पर गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रक रविवार को अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान गन्ना सड़क पर बिखर गया जिसकी वजह से यातायात भी प्रभावित हो गया जिसके बाद क्रेन की सहायता से पुलिस ने ट्रक को साइड कराया।
अधिकारियों के लाख वादों के बावजूद भी लगातार ओवरलोड ट्रक मौत बनकर सड़क पर दौड़ रहे हैं लेकिन अधिकारी हाथ डालने से कतरा रहे हैं। रविवार को गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रक सिंभावली के नए हाईवे खुडालिया फ्लाईओवर पर अनियंत्रित होकर पलट गया। शोर सुन आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक को साइड कराया।