गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ने मारी फाटक में टक्कर
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला रेलवे फाटक पर बुधवार की शाम गन्ने से लदे एक ओवरलोड ट्रैक्टर ने फाटक को टक्कर मार दी जिससे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान यातायात प्रभावित हो गया। मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारी पहुंचे जिन्होंने ट्रैक्टर को साइड कराया और क्षतिग्रस्त फाटक को ठीक कराया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार मामला बुधवार की शाम का है जब एक गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रैक्टर जैसे ही कुचेसर रोड चौपला रेलवे फाटक पर पहुंचा तो अचानक ट्रैक्टर ने फाटक में टक्कर मार दी। इस दौरान शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों इकट्ठा हुए और रेलवे विभाग को मामले से अवगत कराया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर को हटाया और फाटक को ठीक कराया।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457