हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में निकाय चुनाव के दौरान कुछ फर्जी मतदाताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है जो मल्टीपल वोट डालने की कोशिश कर रहे थे। इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि 50 से अधिक लोगों को पकड़ा गया है जो फर्जी वोट डाल रहे थे। इसके लिए फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से करीब 60 फर्जी मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे जिन्हें हिरासत में लेकर आएगी कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह फर्जी मतदाता मतदान पर्ची देखकर हाथों-हाथ फर्जी आधार कार्ड बना रहे थे। पुलिस ने पिलखुवा, हापुड़ के जैन कन्या इंटर कॉलेज, रामनिवास इंटर कॉलेज पर बनाए गए बूथों के साथ-साथ अन्य स्थानों से भी इन्हें पकड़ा है। पुलिस ने वेबसाइट के माध्यम से आधार कार्ड को वेरीफाई किया तो सच्चाई सामने आई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606