कछुए की 300 प्रजातियों में से 12 गढ़ में मौजूद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गंगा में डॉल्फिन के साथ-साथ कछुओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस सकारात्मक खबर से वन विभाग व समाजसेवियों के प्रयासों की लगातार प्रशंसा की जा रही है। आपको बता दें कि दुनिया भर में कछुओं की करीब 300 प्रजातियां पाई जाती है जिनमें से यूपी में 15 प्रजातियां हैं। उत्तर प्रदेश की इन 15 प्रजातियों में से 12 प्रजाति गढ़मुक्तेश्वर में रामसर साइट पर मौजूद हैं। बटागुर कचुगा, मोरेनिया पेटर्सी समित 12 प्रजाति गढ़मुक्तेश्वर में मौजूद है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586