Wednesday, December 18, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन










खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):बेसिक शिक्षा विभाग जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन एल एन पब्लिक स्कूल में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य जितेंद्र मलिक एवं विशिष्ट अतिथि प्रबंधक एल एन पब्लिक स्कूल पंकज अग्रवाल व जयवीर सिंह पूर्व प्राचार्य डाइट ,प्रिंसिपल एलेन पब्लिक स्कूल आराधना बाजपेई द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा के नेतृत्व में मार्च पास्ट का आयोजन कर मनचासीन अतिथियां को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर द्वारा हरी झंडी दिखाकर 50 मीटर दौड़ का आयोजन कर मैदान पर खेलो को शुरू कराया1 गया। प्राचार्य डाइट द्वारा प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को खेलों में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी गयी । बीएसए द्वारा कहा गया कि जनपद में प्रथम स्थान पर आने वाले बच्चों द्वारा मंडल स्तर पर और उसके बाद मण्डल स्तर पर प्रतिभा किया जाएगा। यही बच्चे आगे जाकर राज्य व राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर परदेश का नाम रोशन करते हैं। जनपद स्तरीय खेलो मेँ अलग-अलग इवेंट्स कराई गयी। ……
खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय योगेश गुप्ता ,देशराज वत्स धौलाना,सर्वेश कुमार सिंभावली एवं खंड शिक्षा अधिकारी नगर मनोज गुप्ता द्वारा अपने-अपने ब्लॉक की टीम का नेतृत्व किया गया। ब्लॉक पीटीआई जय श्री ,सरिता चौधरी,सत्येंद्र कुमार,आशा कुमारी, ललित, मीनू, रजनी, मीनाक्षी, सीमा, निधि, गार्गी, लोकेश, मिर्शीद द्वारा मैदान पर रहकर रेफरी के रूप मेँ खेलों का आयोजन कराया गया।मंच संचालन संजय शर्मा अंजू आजाद डा .रेनू द्वारा किया गया। प्रमाण पत्र औऱ व्यवस्था प्रभारी अखिलेश शर्मा, दिव्या ,आस मोहम्मद ,हरेंद्र ,रश्मि शर्मा ,आकांक्षा त्यागी ,शिखा ,मुइन आलम,शलेन्द्र ,मीनाक्षी द्वारा किया गया ।बीएसए रितु तोमर द्वारा समस्त आगंतुकों का धन्यवाद व्यापित किया गया।

Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!