हापुड़, (ehapurnews.com): आजकल लोग अपने काम में इतना व्यस्त हो चुके हैं कि वह घर का ज़रुरी सामान भी खरीदने का समय नहीं निकाल पा रहे हैं और कोरोनावायरस से लोग दुकानों पर जाकर सामान खरीदने से परहेज कर रहे हैं। लेकिन अब आप घर बैठे ही अपने घर का राशन, दाल, चावल, तेल जो भी घर से जुड़ी चीज़े हैं FREE Home Delivery* के साथ मंगा सकते हैं।
Verma Brother’s की Unit “First Choice” आपका ऑर्डर बड़ी ही ज़िम्मेदारी के साथ आपके घर पहुंचा रहा है वो भी क्वॉलिटी के साथ समझौता किए बिना। आप आज ही फोन उठाए और सामान घर मंगाए। FREE Home Delivery* के लिए समपर्क करें: 7302805950 , 0122-2981888

घर बैठे उठाएं FREE Home Delivery का लाभ:
आपको घर बैठे ही 7302805950 या 0122-2981888 पर कॉल करना है और आप अपने सामान का आर्डर दे सकते हैं। अगर आप चाहे तो 7302805950 पर Whatsapp करके भी अपने सामान का ऑर्डर दे सकते हैं।
दैनिक उपयोग के इस्तेमाल के लिए मंगाए सामान:
First Choice (A Unit of Verma Brothers) के माध्यम से आप अपने घर का कुछ भी सामान मंगा सकते हैं जैसे तेल, आटा, मसाले, देशी घी, दाल, चावल, सर्फ, साबुन आदि। जो भी सामान आप घर में इस्तेमाल करते हैं उसे मंगा सकते हैं।

शुद्धता की गारंटी:
First Choice (A Unit of Verma Brothers) आपको शुद्धता की गारंटी देता है। जो भी सामान आप मंगाएगे उसके साथ शुद्धता व क्वॉलिटी के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाता।
डिजिटल माध्यम से करें पेमेंट:
अगर आप First Choice से कुछ भी खरीदते हैं तो इसके लिए आप Paytm, Google Pay, Credit Card, Amazon Pay, Debit Card किसी भी डिजिटल माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
संपर्क करें:
सामान खरीदने और घर पर मंगाने के लिए संपर्क करें: 7302805950 , 0122-2981888
पता: 8 आर्य समाज मंदिर, गढ़ रोड, हापुड़
