आपरेशन कायाकल्प शुरू
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद, पिलखुवा एवं जिला समन्वयक(निर्माण) के साथ नगर क्षेत्र पिलखुवा में स्थित प्राथमिक विद्यालय-1 व 02 में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत एवं विद्यालय के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया जिसके फलस्वरूप निरीणोपरान्त निर्माणकार्य को मानक के अनुसार एवं गुणवत्तापूर्ण बनाये जाने के निर्देश दिए । बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दों पर एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान का शुभारम्भ एल0ई0डी0 वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत 30 दिन में जनपद के 120 स्थलों पर प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे के मध्य 2, 2 घण्टों के प्रतिदिन 04 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होने है। जिसमें जनसामान्य की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत रामलीला, सब्जीमण्डी, हिसाब किताब, स्कूल चलें हम, उड़ान एवं उजियारा आदि कार्यक्रम आधारित लघु फिल्मों के माध्यम से प्रचार प्रसार करना है।
अब अपके घर, दुकान, गोडाउन व फैक्ट्री में चोरों के घुसने से पहले डिवाइस करेगी फोन: 8650020123