कुम्भ स्पेशल ट्रेनों का संचालन आज से शुरू, हापुड़ व गढ़ स्टेशन को भी मिला दो ट्रेनों का ठहराव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो गया है। हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर दो कुम्भ स्पेशल ट्रेनों को ठहराव दिया गया है। इससे कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
अमृतसर से चलकर फाफामऊ जंक्शन जाने वाली 04662 कुंभ स्पेशल ट्रेन गुरुवार सुबह 5:00 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। स्टेशन पर ट्रेन को 5 मिनट का ठहराव मिलेगा और 5:10 बजे ट्रेन आगे के लिए रवाना होगी। इसके बाद गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:33 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद गंतव्य के लिए रवाना होगी। इसके बाद स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी और 6 फरवरी को संचालित होगी।

वहीं वापसी में 04661 स्पेशल ट्रेन सुबह 6:30 बजे 11, 21 जनवरी और आठ फरवरी को फाफामऊ जंक्शन से चलेगी। वहीं दिल्ली से चलकर फाफामऊ जंक्शन को जाने वाली 04966 कुंभ स्पेशल ट्रेन शुक्रवार सुबह 1:15 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद गढ़मुक्तेश्वर के लिए रवाना होगी।
वहीं सुबह 1:45 बजे गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद अमरोहा के लिए रवाना हो जाएगी। इसके बाद ट्रेन का संचालन 18, 22, 31 जनवरी और आठ, 16, 27 फरवरी को होगा।
वहीं फाफामऊ से 04065 ट्रेन का संचालन रात्रि 11:30 बजे से 11, 19, 23 जनवरी और एक, नौ, 17 और 28 फरवरी को संचालित होगी। मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि कुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867


