हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में स्थित बाबूगढ़ छावनी में शनिवार को ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका भाजपा नेता मुकेश अग्रवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। बता दें कि ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी जहां जीतने वाले को फर्स्ट प्राइज के तौर पर 5100 रुपए और ट्रॉफी दूसरे विजेता को 2100 रुपए और ट्रॉफी तथा तीसरे विजेता को ट्रॉफी दी जाएगी साथ ही एंट्री फीस भी वापस दी जाएगी। इस टूर्नामेंट में हापुड़, बुलंदशहर समेत विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमें हिस्सा लेंगी। भाजपा नेता मुकेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया।
बाबूगढ़ छावनी में शुरू हुए इस ओपन बॉलीवुड टूर्नामेंट में विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमें अपना दमखम दिखाएंगी। स्थानीय लोगों में टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह है जो इस टूर्नामेंट को देखने का इंतजार कर रहे थे।