*ज्ञान पूर्वक किया गया कर्म ही भवसागर से पार लगाता है

0
140









*ज्ञान पूर्वक किया गया कर्म ही भवसागर से पार लगाता है

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री राम नाम सत्संग सेवा न्यास के तत्वाधान में आयोजित श्री सत्यनारायण भगवान की पावन कथा व सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हापुड़ में ग्राम असरा स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में किया गया अमृत कथा का वाचन मेरठ से पधारे श्री राम नाम सत्संग सेवा न्यास के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य श्री अशोक शास्त्री जी महाराज के मुखारविंद से किया गया। शास्त्री जी ने श्री सत्यनारायण भगवान की अमर कथा का महत्व भावार्थ सहित समझाया। शास्त्री जी ने बताया कि मनुष्य को अपने जीवन में ज्ञानपूर्वक कर्म करना चाहिए और अपने जीवन में प्रभु उपासना को महत्वपूर्ण स्थान देना चाहिए। अहंकार का त्याग करना चाहिए जिससे भवसागर से पार हुआ जा सकता है!
कथा कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरुवंदना व सर्वदेव पूजन से किया गया इससे पूर्व गुरुदेव भगवान का स्वागत व अभिनन्दन पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति से जुड़े अशोक, दिनेश सिंघल, राकेश सिंघल विजय सिंघल सुनील गर्ग सुरेश केडिया व दीपक दारुका सभी ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में ब्रजघाट से पधारे स्वामी योगानंद जी महाराज ने भी अपने सुविचार रखे!
कथा सत्संग कार्यक्रम में गुरुमाता संतोष शर्मा ने भजनों के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सरोवर कर दिया सतनारायण भगवान की कथा कार्यक्रम में उपरोक्त सभी के साथ उर्मिला केडिया सुनीता सपारिया राधा सपारिया संगीता दारुका रेखा केडिया माया सिंघल बीना सिंघल सुजाता सिंघल कल्पना सिंघल नीता सिंघल निधि शर्मा मोनिका अग्रवाल रीता वार्ष्णेय राजीव गर्ग ललित तायल सुरेश सर्राफ रजत सिंघल कवि सिंघल रोहित सिंघल शिवा शैकी हेमंत सिंघल माधव केडिया डॉ उमाकांत शर्मा प्रदीप वार्ष्णेय देवेंद्र गर्ग पंकज अग्रवाल विमल कुमार पराग जैन अक्षय शर्मा कुणाल अग्रवाल विशाल गुप्ता सहित सैंकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे!कथा सत्संग कार्यक्रम का संचालन न्यास के संयोजक प्रिन्स कंसल ने किया!सतनारायण भगवान की कथा व सत्संग कार्यक्रम के उपरांत मंदिर समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया!

Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here