भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत द्वारा ऑनलाइन संगोष्ठी

0
197









भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत द्वारा ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पर्यावरण संरक्षण – “आओ करें प्रकृति वंदन” भारत विकास परिषद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रान्त द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव नरेन्द्र शर्मा ने किया, कवित बंसल जी ने दीप प्रज्वलन किया व वन्दे मातरम उद्घोष के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ, प्रांतीय अध्यक्ष पंकज सक्सेना ने स्वागत उद्बोधन दिया व प्रान्त द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर एक वीडियो भी प्रदर्शित की ल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव -पर्यावरण डॉ नितिन दालभ उपस्थित रहे। समस्त प्रान्त आपके सुझावों एवं विचारों के लिए आपके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता है।


अन्य वक्ताओं के रूप में अनिरूद्ध अग्रवाल (राष्ट्रीय कमेटी सदस्य T&P)राजकुमार अग्रवाल (प्रान्तीय प्रकल्प चेयरमैन) राजकुमार गुप्ता (प्रान्तीय प्रकल्प चेयरमैन) जया श्रीवास्तव (सचिव – इंदिरापुरम संकल्प शाखा) के विचारों एवं उनके द्वारा तैयार की गई ppt द्वारा समझाया गया।

कार्यक्रम में नवीन कुमार (क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव), ममता शर्मा (राष्ट्रीय कमेटी सदस्य -NGSC), इन्दु वार्ष्णेय (राष्ट्रीय कमेटी सदस्य मौजूद रहे। कवि अशोक गोयल एवं मास्टर पार्थ गोयल (पिलखुवा) की पर्यावरण पर कही गई कविता को सभी ने सराहा। कार्यक्रम में 122लोग जुड़ेपर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य प्रांतीय उपाध्यक्ष संपर्क राजीव अजमानी ,प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा विनीत आर्य , प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार सेतु अग्रवाल के साथ साथ राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, प्रांतीय एवं शाखा पदाधिकारीगण जुड़े..





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here