
महाविद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ, हुआ उद्घाटन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एस०एस०वी० कॉलिज, हापुड़ के मुख्य हॉल में बुधवार को छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश लेने हेतु ऑनलाइन साफ्टवेयर का शुभारम्भ कम्प्यूटर पर क्लिक करके किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में महाविद्यालय के संस्थापक स्व० बाबू लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। समस्त अतिथिगणों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रो० नवीन चन्द्र सिंह, प्राचार्य द्वारा ऑनलाइन साफ्टवेयर को मील का पत्थर बताते हुए छात्र-छात्राओं को इसकी उपयोगिता के बारे में पम्पलेट व वीडियो के माध्यम से जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती द्वारा छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की प्रबंध समिति द्वारा ऑनलाइन प्रवेश प्रारम्भ होने पर शुभकामनांए दी तथा कहा कि महाविद्यालय जिले का पहला एडेड कॉलिज है जिसमें ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हुई है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीनारायण उप्पला द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने व प्रधानमंत्री द्वारा शिक्षा प्राप्त करने हेतु लोन के पोर्टल के विषय में जानकारी दी व कहा कि हमारे बैंक का पहला ऑनलाइन पोर्टल शुरू हुआ है। उपमंत्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल (रोशे) द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया के प्रारम्भ पर सभी को बधाई दी। समिति के सचिव अमित अग्रवाल (छावनी वाले) ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के प्रारम्भ होने पर खुशी जताई व उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि जब वह प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया स्वयं अपनायेंगे तो उन्हें डिजीटल प्रौद्योगिकी से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा व नवाचार युग की भी जानकारी होगी। उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को इस योजना के उपयोग की सम्पूर्ण व विस्तृत जानकारी भी दी तथा बताया कि छात्र-छात्राएं किसी प्रकार की भी प्रवेश पोर्टल के सम्बन्ध में कोई समस्या है तो वह हेल्प डेस्क से सम्पर्क करें। समिति के कार्यवाहक प्रधान संजय कुमार अग्रवाल (आलू वाले) के द्वारा सभी को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भपर बधाई प्रेषित करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। चेतन प्रकाश अग्रवाल (एल०आई०सी० वाले), प्रो० आर०डी० शर्मा, अमित रस्तोगी, नितिन अग्रवाल, विनोद कुमार गुप्ता, नरेन्द्र कुमार जिन्दल (चुन्नु मुन्नु आलू वाले), मुकुल मित्तल, अरविन्द शर्मा (सर्राफ), विरेन्द्र कुमार कंसल, अजय सिंघल, राधेश्याम शर्मा व सुरेश (कपड़े वाले) आदि उपस्थित रहें।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
