
युवक पर हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने बृजनाथपुर शुगर मिल में विशाल पर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित आरोपी शहजाद पुत्र मेहरबान अली निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव गढ़ी धर्मपुर निवासी 21 साल का विशाल तोमर शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे घर से ट्रैक्टर ट्राली में गन्ने लादकर बृजनाथपुर शुगर मिल डालने के लिए गया था जहां गन्ने की ट्राली को पहले खाली करने को लेकर उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया। आरोप है कि आरोपियों ने एक राय होकर विशाल तोमर पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पीड़ित को जमकर पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान अवस्था में छोड़कर आरोपी पीड़ित को धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद परिजनों को मामले की जानकारी मिली तो वह विशाल को बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। विशाल तोमर के पिता अशोक सिंह ने कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020

























