जनपद हापुड़ (Hapur) के पिलखुवा में कोरोना (Corona) से संक्रमित एक और मरीज मिला है। इस मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण बुधवार को किया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) पाई गई है। इसके साथ ही एक अन्य कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। आंकड़े इस प्रकार हैं: (ehapurnews.com , May 7, 2020 ; Time: 01:40 PM)
7 मई को मिले केस: 1
7 मई को स्वस्थ हुए मरीज: 1
एक्टिव केस: 40
स्वस्थ मरीज: 13
कुल मामले: 53
