हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है और लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है। जनपद में कोरोना संक्रमण से एक और मौत होने से मृतकों की संख्या 14 से बढ़कर 15 हो गई है। (ehapurnews.com)
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ के गांव डाहना के निवासी पप्पू सिंह की कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को मौत हो गई। 58 साल के मृतक पप्पू हार्ट की बिमारी और कोनिक रिनल बीमारी से पीड़ित थे जिसके चलते उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने पप्पू सिंह का कोरोना सैंपल भी लिया था जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को 27 जून को पॉजिटिव प्राप्त हुई थी। मृतक का उपचार किया जा रहा था लेकिन रविवार को मरीज कोरोना की जंग हार गया और उसकी मौत हो गई। (ehapurnews.com)
कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996:

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950
