कोविड कर्मियों को एक माह का सेवा विस्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश में कोविड के दौरान कार्य करने वाले कर्मिों को एक माह का सेवा विस्तार मिल गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ. पिंकी जोएल ने जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को इस संबंध में आदेश दिया है। प्रदेश में कोविड के दौरान कार्य करने वाले संविदा कर्मियों को विभिन्न जिले में अभी भी तैनाती दी गई है। इनका सेवा विस्तार 30 जून तक ही था। 1 जुलाई के बाद जिला स्वास्थ्य. समिति की ओर से कोविड कर्मियों से काम नहीं लेने का आदेश होने लगा था।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700