हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ डिपो की 20 रोडवेज बसें 15 से 22 जुलाई तक मथुरा के गोवर्धन में आयोजित होने वाले मुड़िया मेले में भेजी जाएंगी। ऐसे में हापुड़ डिपो से जुड़ी बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
हर वर्ष गोवर्धन में 21 किलोमीटर परिक्रमा के लिए पांच दिवसीय मुड़िया पूर्णिमा मेला आयोजित किया जाता है जो इस वर्ष 17 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगा। इस मेले में राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों व जनपदों से श्रद्धालु गिरिराज जी की सात कोसीय परिक्रमा लगाने गोवर्धन आते हैं। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। हापुड़ डिपो की 20 बसें मेले में भेजी जाएगी। जिन रूटों से बसें हटेंगी उन रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700