हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : एक बैंक ग्राहक के खाते में गलती से एक लाख रुपए ट्रांसफर हो गए, जब बैंक ने ग्राहक से रुपए वापिस मांगे तो ग्राहक ने देनें से मना कर दिया। बैंक प्रबंधक ने ग्राहक के विरुद्ध हापुड़ कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह मामला हापुड़ गढ़
रोड पर स्थित पीएनबी बैंक का है। बैंक प्रबंधक ने पुलिस रिपोर्ट में बीबीनगर के रमन को नामजत किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
