हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा की धौलाना रोड पर स्थित सालासर फैक्ट्री में टीन शेड गिरने की वजह से छह मज़दूर घायल हो गए थे जिनमे से एक ने दम तोड़ दिया है। 60 वर्षीय राम भूल पुत्र सरोज निवासी खेड़ा थाना पिलखुवा की मौत हो गई। परिवार में मातम छाया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पिलखुवा क्षेत्र के धौलाना मार्ग पर स्थित सालासर कंपनी में मोबाइल टावर के लोहे के पाइप व अन्य सामान बनाने का काम होता है जहां पर बिहार, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के करीब 500 कामगार काम करते हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री का टीन शेड जर्जर अवस्था में था जिसे ठीक कराने के लिए बार-बार फैक्ट्री मालिक, मैनेजर और अन्य अधिकारियों से शिकायत की लेकिन किसी ने भी टीन शेड को ठीक नहीं कराया। फैक्ट्री मालिक की लापरवाही मजदूरों के लिए आफत बन गई। मामला रविवार का है जब दोपहर के समय करीब 60 कामगार फैक्ट्री के अंदर बने जी प्लांट में सामान पर नंबर अंकित कर रहे थे। 12:30 बजे लंच हो गया, इसके बाद करीब 30 कामगार तो बाहर चले गए और बारिश होने के कारण 30 कामगार अंदर ही रुक गए। इसी बीच जर्जर टीन शेड भरभराकर नीचे गिरा जिसने छह मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। मामले की जानकारी मिलने पर पिलखुवा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मजदूरों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
राम भूल, डूहरी निवासी मनीष, नारायणपुर निवासी रविंदर, हरदोई के लाल बालपुर निवासी संदेश, कुलदीप और संदीप घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से मनीष और राम भूल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने गाजियाबाद के लिए रेफर किया जबकि घायलों में से एक को मामूली चोट थी जिसे अस्पताल से घर भेज दिया गया। उपचार के दौरान रामभूल की दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही रामभूल की मौत की सूचना परिजनों को लगी तो परिवार में मातम छा गया।