बस और ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत, छह घायल

0
307







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की गढ़-मेरठ रोड पर मंगलवार को बस और ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसा इतना भयंकर था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। आनन-फानन में राहगीरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें इस दौरान मृतक के परिजनों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम खुलवाया।

मामला मेरठ रोड पर स्थित गांव पोपाई का है जहां सोहराब गेट डिपो की बस और एक थ्री व्हीलर की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान जनपद अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। तो वहीं एक बच्चा, दो महिला समेत छह लोग घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को मामले से अवगत कराया। 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक के परिजनों ने जमकर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हल्का बल प्रयोग कर जाम खुलवाया और परिजनों को समझाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here