
हापुड़ में हुए सड़क हादसे में एक की मौत व चार घायल
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में ततारपुर बॉर्डर पर मंगलवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के पश्चात यातायात व्यवस्था को संभाला।
मामला मंगलवार की सुबह का है जब ट्रैक्टर और गाड़ी की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई जिसमें संजय निवासी छर्रा, अलीगढ़ की मौत हो गई जबकि सराजुद्दीन, कुशरंग, हिमांशी व साहित्य घायल हो गए। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वाहनों को कब्जे में लिया।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025




























