हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के दयानगर में ईंख के खेत के पास रविवार की देर शाम गोली चलने का मामला सामने आया है जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल की बाजू को गोली छूकर निकल गई जिसे आनन-फानन में हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय का कहना है कि प्रकरण बाबूगढ़ थाने से जुड़ा है जिसका मरीज घायल अवस्था में हापुड़ में भर्ती है। वहीं बाबूगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि विशील पुत्र हरिओम सिंह निवासी गाजियाबाद अपने दोस्त के यहां आए थे। इस दौरान कुछ और लोग भी मौजूद थे। इसी बीच विशील का दोस्त ऑफिस चला गया। वहीं विशिल भी बाहर आ गया और अपनी कार के पास खड़ा हो गया। इसी दौरान कोई संदिग्ध गोली मारकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद विशिल के दोस्त ने घायल को हापुड़ के मधु नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878