हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कस्बा धौलाना में शनिवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला। कोरोना की चपेट में एक वृद्ध व्यक्ति आ गया जिसे आइसोलेट कर दिया गया है। वृद्ध का उपचार शुरु हो चुका है। प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से 50 मीटर परिधि को कन्टेंमेंट ज़ोन घोषित किया है।
Offer: अब पाएं FREE Dal Makhni और बिल पर 25% Discount, Call @7906206417:
