हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आरिस पुत्र हाजी हसनैन निवासी मोहल्ला भंडापट्टी हापुड़ है जिससे पुलिस ने एक अवैध पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस.32 बोर बरामद की है।
हापुड़ कोतवाली पुलिस कमेला रोड पर गुरुवार को चेकिंग कर रही थी कि इसी बीच उसका सामना आरिस से हुआ। चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरिस के कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद की है।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571