हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी जावेद के डेढ़ वर्षीय पुत्र अयान की रविवार को बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की मां ने जब बाल्टी में अयान के शव को देखा तो उसके पैर से जमीन खिसक गई और उसकी चीख निकल गई। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और अयान के शव को गमगीन माहौल के बीच दफना दिया गया। परिवार में कोहराम मचा है।
जावेद मोहल्ले में ही दर्जी का काम करता है जिसका डेढ़ वर्षीय बेटा अयान घर की दूसरी मंजिल पर मौजूद था। इसी बीच अयान खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी के पास पहुंचा और उसमें गिर गया जिसमें डूबने से अयान की मौत हो गई। जब उसकी मां ऊपर आई तो देखा कि अयान का शव बाल्टी में पड़ा था जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। गमगीन माहौल के बीच बच्चे के शव को दफनाया गया।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878