हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): होली के चलते पुलिस ने अवैध तथा अपमिश्रित शराब के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। खासकर की खादर इलाकों में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस वर्ष हापुड़ में 36 मामलों में डेढ़ हजार लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है। इसके साथ ही ड्रोन की सहायता से भी अवैध रूप से संचालित शराब की भट्टियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।
ऐसा अक्सर प्रकाश में आता है कि होली पर्व के दौरान शराब की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अवैध शराब बनाई जाती है। कच्ची और अपमिश्रित शराब का सेवन करना जहरीला साबित हो सकता है जिसके चलते पुलिस लगातार अभियान चला रही है। एएसपी के अनुसार यह अभियान होली तक जारी रहेगा। पुलिस का मकसद है कि किसी भी रूप में अवैध शराब की बिक्री ना हो। अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस शिकंजा कस रही है।