सऊदी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर डेढ़ लाख हड़पे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भमेड़ा के एक युवक से दो भाइयों ने डेढ़ लाख रुपए ठग लिए। सऊदी अरब में नौकरी लगवाने का झांसा देकर आरोपियों ने रुपए हड़प लिए। इसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भमेड़ा के सावेज ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के ही दो सगे भाइयों ने उसकी नौकरी सऊदी अरब में लगवाने की बात कह कर उसे झांसे में लिया और इसके बदले 1.90 लाख रुपए मांगे। इसके बाद वीजा बनवाकर उसे सऊदी अरब भेजने की बात कही। आरोपियों पर भरोसा करके 2023 में पीड़ित ने उन्हें 1.90 लाख रुपए दे दिए। वीजा बनवाने के लिए आरोपियों ने पीड़ित से उसका पासपोर्ट भी ले लिया। आरोपियों ने फर्जी टिकट बनाकर पीड़ित को दिया। जांच के बाद उसे सच्चाई का पता चला। रुपए वापस मांगने पर आरोपियों ने उस मात्र 40 हजार दिए। इसके बाद उसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457