
विश्व एड्स दिवस पर NCC कैडेट्स ने रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com ):हापुड के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय के कुशल निर्देशन में जनपद में सोमवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने कोठी गेट चिकित्सालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया गया कार्यक्रम में जनपद के विद्यालयों के एन0सी0सी कैडेट्स ने भाग लिया स्वास्थ्य विभाग की टीमों एवं एस 0एस 0वी 0 इंटर कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल , एस 0एस 0के 0इंटर कॉलेज एवम् सी 0टी 0सी0इण्टर कॉलेज विद्यालयों के एन0सी0सी कैडेटस द्वारा संयुक्त रूप से पी 0पी0 सी कोठी गेट चिकित्सालय परिसर से मैन मार्केट अतरपुरा चोपला होते हुए तहसील चौराहा से वापस चिकित्सालय परिसर में रैली का समापन हुआ। रैली में एनसीसी कैडेट्स द्वारा विभिन्न स्लोगन जैसे जन-जन को जगाना है एड्स को भगाना है आदि का उद्घोष करते हुए एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा पोस्टर और पंपलेट का वितरण करते हुए लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में शालोम चैरिटेबल ट्रस्ट का सहयोग रहा।इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह , चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश यादव जिला पी 0पी0 एम0 कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी, जिला पी 0एम0 डी0 टी/टी 0बी0 एच 0 आई 0वी0 कॉर्डिनेटर मनोज कुमार गौतम ,एस0एस0वी इंटर कॉलेज के लेफ्टिनेंट डॉ0 कपिल बिशला ,आकाश मालवीय ,दिल्ली पब्लिक स्कूल की वर्षा सैनी ,शालोम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत सिंह, एस 0एस 0के इण्टर कॉलेज के श्री विद्या नर दिश एवम् आई सी 0टी 0सी0स्टाफ व नवभारत समाज कल्याण समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216




























