बुधवार को 23 वाहनों के चालान व चार ई-रिक्शा की निरुद्ध

0
71






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अपंजीकृत, बिना नंबर प्लेट,कर बकाए, फिटनेश समाप्त, नाबालिग द्वारा संचालित ई रिक्शा/ऑटो टेम्पो एवं अन्य वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने सयुक्त अभियान चलाया गया जिसमें 23 वाहनों का चालान एवं 4 ई रिक्शा को निरुद्ध किया गया। निरुद्ध वाहनों को टी पी नगर में खड़ा किया गया है।अभियान ए आर टी ओ रमेश चौबे, पी टी ओ आशुतोष उपाध्याय यातायात निरीक्षक छवि राम और ओंकार सिंह द्वारा सयुक्त रूप से चलाया गया। यह अभियान हापुड़, अंबेडकर तिराहा पिलखुवा एवं जनपद के अन्य स्थानों चलाया गया। चालकों को सचेत किया गया कि वैध प्रपत्रों के साथ ही संचालन।करे। उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया ।यह अभियान पूरे माह अनवरत रूप में जारी।रहेगा। वाहन स्वामियों से अनुरोध है कि ऐसे ई रिक्शा जिनका पंजीयन नहीं हो सकता है उसे स्वयं ही कटवा कर स्क्रैप करा ले।

प्रोफेशनल्स की मदद से अपने घर को बनाएं मॉडर्न: 6398948140




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here