कोर्ट के आदेश पर चार लोगों पर यौन शोषण के प्रयास का मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ यौन शोषण के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। यौन शोषण के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बताया कि दिनेश निवासी गांव खैरपुर खैराबाद का बेटा सेना में है जिसका बेटा घर से कहीं चला गया जिस पर दिनेश उनके घर में आया और बोला कि तुमने मेरे बेटे का अपहरण किया है। आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए अश्लील हरकत की और मार पिटाई की। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र जिन्हें देखकर वह भागने में कामयाब रहा। 16 दिसंबर 2024 को दिनेश, प्रियांशु, अमित व वीरेंद्र कार में सवार होकर उसके घर पर आए। चार आरोपी घर में घुस गए और उनके साथ मार पिटाई की। इतना ही नहीं आरोपियों ने उनके साथ यौन शोषण करने का प्रयास भी किया। पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने न्यायालय का का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चारों आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
