नवकार महामंत्र दिवस पर जैन मन्दिर मे णमोकार महामंत्र जाप का आयोजन हुआ
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर णमोकार महामंत्र दिवस पर णमोकार महामंत्र जाप का आयोजन किया गया। जैन भक्तों ने श्रद्धांपूर्वक णमोकार महामंत्र का सामूहिक किया। कल भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक से पूर्व आज णमोकार महामंत्र के 12 घन्टे का सामूहिक जाप आयोजित किया गया है।प्रातःकाल शान्तिधारा अभिषेक सिचंन किया गया। कल 10 अप्रैल को महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे नगर के मुख्य मार्गो से भव्य पालकी शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो प्रातःकाल 8 बजे आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार से प्रारंभ होकर कसेरठ बाजार, कोठी गेट, अतरपुरा चौपला, गोल मार्किट, सर्राफा बाजार, छोटी, बडी मंडी पाटिया, बाजार बजाजा होकर कसेरठ बाजार के आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर पूर्ण होगी।जैन भक्तो से अपने घरो तथा प्रतिष्ठानो पर ध्वज पताका लगाने तथा पालकी यात्रा मे श्वेत या पीले वस्त्र पहनकर आने का आग्रह किया गया। सायंकाल आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार तथा समोशरण दिगम्बर जैन मंदिर शकंर गंज पर भगवान महावीर स्वामी की महाआरती, भगवान महावीर चालिसा पाठ, संगीत, भजन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुधीर जैन, अनिल जैन, सुखमाल जैन सुरेश चन्द जैन ,जितेंद्र जैन, गौरव जैन, प्रदीप जैन, अशोक जैन, संदीप जैन, पुलकित जैन, विकास जैन ,अकिंत जैन, बबीता जैन, सुषमा जैन कृष्णा जैन, कनिका जैन ,नितिन जैन, आशीष जैन सहित अनेक जैन भक्त उपस्थित थे।
ADMISSIONS OPEN NOW: KIDZEE ELEMENTARY SCHOOL : 8979495366 || Play Group to Grade 5

