हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया. जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छपकोली में स्थित श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए. भोर से ही भक्तों मंदिर पहुंचना शुरू हो गए जहां भोले का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया.
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की हुई है, संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है और सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी हुई है. भोर में ही भक्त अपने घरों से निकले और सावन के पहले सोमवार पर भोले का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर पहुंचना शुरू हो गए. मंदिर में सुबह 4:00 बजे जलाभिषेक शुरू हो गया जहां सैकड़ों शिवभक्तों ने आशीर्वाद लिया.