
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर दिखा सेवा और श्रद्धा का संगम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आवास विकास स्थित शिव मंदिर के निकट वाली अपनी बिल्डिंग एवं फ्री गंज रोड स्थित अपने कमल डोसा पर श्रद्धा और सेवा भाव के साथ प्रसाद वितरण किया गया। यह पर्व सूर्य देव के उत्तरायण होने का प्रतीक है, जो जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मकता और समृद्धि का संदेश देता है।
प्रसाद वितरण के इस पुण्य कार्य में क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं राहगीरों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। शिव मंदिर के समीप भक्तों के चेहरे पर प्रसन्नता और संतोष स्पष्ट दिखाई दे रहा था। यह आयोजन केवल धार्मिक परंपरा का निर्वहन ही नहीं, बल्कि समाज में आपसी प्रेम, सहयोग और सद्भाव का सशक्त माध्यम भी बना।
इस अवसर पर अशोक त्यागी ने कहा कि मकर संक्रांति सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारे और सेवा भाव का पर्व है। ऐसे आयोजन समाज में एकता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
ईश्वर शिव से प्रार्थना है कि इस पावन अवसर पर सभी के जीवन में स्वास्थ्य, शांति और खुशहाली बनी रहे तथा सेवा और सद्भाव की यह परंपरा निरंतर आगे बढ़ती रहे।
—
CCTV कैमरे व जीपीएस ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: 8126293996
























