
गणतंत्र दिवस पर डीएम ने दिलाई राष्ट्र एकता व अखंडता की शपथ
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):हापुड के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने कलेक्ट्रेट परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया। इसके उपरांत राष्ट्रीय गान एवं कलेक्ट्रेट में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को संविधान के प्रति शपथ ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत सुनाया गया। जिलाधिकारी ने बालिका विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कार एवं मिठाई वितरित की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ महिला को शॉल देकर सम्मानित भी किया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के मूल कर्तव्य एवं अधिकारों के प्रति अपना कार्य करने हेतु प्रेरित किया तथा सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं ‘अमूल बटर मसाला डोसा’ मात्र ₹100 में: 7017570838, 7668606012

























