
नववर्ष पर विधायक ने बच्चो को दी कापियां
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के विधायक विजयपाल आढती के कैम्प कार्यालय पर गुरुवार को नववर्ष के दिन कुछ बच्चे विधायक को नववर्ष की शुभकामनाए देने पहुंचे तो विधायक भी अपना फर्ज अदा करना न भूले।
नववर्ष के पहले दिन गुरुवार को शुभकामनाएं देने कुछ बच्चे विधायक के आवास पर शुभकामनाए देने पहुंचे।विधायक ने बच्चों को कापियों का वितरित करके नववर्ष की शुभकामनाएं दी और मन लगाकर पढने को कहा।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
























