नये साल पर पुलिस हुड़दंगियों को सबक सीखाएगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नए साल के आगमन पर पुलिस ने हुड़दंगियों को सबक सीखाने की तैयारी कर ली है। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर गश्त बढ़ा दी गई है। बाइक से तेज पटाखा छोड़ने वाले भी बख्शे नहीं जाएंगे।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले आयोजनों के दौरान हंगामा करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में संवेदनशील स्थान चिन्हित कर लइ गए है। इन स्थानों पर डिप्टी एसपी व एएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगा। शराब पीकर गाड़ी चलाने व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने रविवार को प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नरों, एसपी, डीआईजी व आईजी को ऐसे निर्देश दिए है। डीजीपी ने निर्देश दिए है कि जिलों में होटल, क्लब और मनोरंजन गृहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जहां नववर्ष के कार्यक्रम होते हो, वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाए। साथ ही वरिष्ठ पलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 31 दिसम्बर को फ्लैग मार्च भी निकाला जाए।
फर्राटा भरने वालों पर सख्तीः
डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए है कि नए साल पर अक्सर युवक सड़कों पर बाइक व कार तेज गति से चलाते है जिससे दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। इसको देखते हुए शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया जाए। ब्रेथ एनालाइजर से चैकिंग की जाए। सभी प्रमुख बाजारों व सीमावर्ती स्थानों पर नजर रखी जाए।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545

