मोनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में किया अमृत स्नान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मोनी अमावस्या के दिन बुधवार को लाखों श्रद्धालुओं ने बृजघाट गंगा तट पर अमृत स्नान कर भारतीय व सनातन संस्कृति के प्रति अपनी अटूट आस्था का परिचय दिया और गंगा किनारे कई घंटे उपवास रखा।
जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत बृजघाट गंगा स्नान की मान्यता चिरकाल से चली आ रही है और यह तीर्थस्थल दिल्ली से मुरादाबाद मार्ग पर 65 किमी दूर स्थित है।
मोनी अमावस्या पर स्नान हेतु श्रद्धालुओं का सैलाब एक दिन पहले मंगलवार को ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान से उमड़ पड़ा और बृजघाट पर ठहराव स्थल फुल हो गए। बुधवार की भोर में श्रद्धालुओं ने गंगा में डूबकी लगाई और मां गंगा का पूजन कर सुख-स्मृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने गरीबों को भोजन कराया और दान दिया। श्रद्धालुओं ने गंगातट पर बैठकर कई-कई घटों का मौन व्रत रखा।
मान्यता है कि मौनी अमावस्या पर स्नान-दान के साथ पितरों को प्रसन्न करने और उनकी आत्मा की शांति के लिए तर्पण, पिंडदान, अन्न, वस्त्र, धन दान का विशिष्ट महत्व है। इस दिन गरीबों और जरुरतमंदों की मदद करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है। गोदान करने से मोक्ष को प्राप्ति होती है। इस दिन काला तिल दान करने से गृह दोष का निवारण होता है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/10/Radhey-Krishna-Caterers.jpeg)