महाशिवरात्रि पर हापुड़ के प्राचीन शिवालयों मे होगा जलाभिषेक

0
155






महाशिवरात्रि पर हापुड़ के प्राचीन शिवालयों मे होगा जलाभिषेक

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हरिद्वार व बृजघाट से गंगाजल लेकर कांवड़ियों ने अपने-अपन गंतव्य की ओर लौटना शुरु कर दिया है और जनपद हापुड़ के मुख्य मार्गों पर कांवड़िए बम-बम भोले के उद्घोष के साथ दिखाई पड़ रहे है। हापुड़ के जिला प्रशासन व पुलिस ने कांवड़ियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु व्यापक प्रबंध किए है औऱ 24 फरवरी की दोपहर से 27 फरवरी की शाम तक भारी व हल्के वाहनों की रुट डायवर्जन किया है। महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी-2025 को है।

इन शिवालयों में होगा जलाभिषेकः

जनपद हापुड़ में अनके शिवालय प्राचीन है, जिनकी मान्यता अनादि काल से चली आ रही है। कांवड़िए व श्रद्धालु इन्हीं शिवालयों में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते है। गढ़मुक्तेश्वर के नक्का कुंआ पर मुक्तेश्वर महादेव, गांव कल्याणपुर में कल्याणेश्वर महादेव, दत्तियाना में भूतों वाला मंदिर, सबली का प्राचीन शिवमंदिर, गांव बछलौता में श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर, दहपा का प्राचीन शिव मंदिर में कांवड़िए व श्रद्धालु बड़ी संख्या में जलाभिषेक करते है।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here