हापुड़ में सड़कों पर नहीं चलेंगे पुराने स्कूली वाहन

0
34








हापुड़ में सड़कों पर नहीं चलेंगे पुराने स्कूली वाहन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सड़कों पर पुराने व मानक विपरीत वाहनों को दौड़ने से रोकने के लिए परिवहन विभाग ने कमर कस ली। जिले के प्राइवेट स्कूलों संचालकों के साथ गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित अपर जिलाधिकारी कक्ष में उप संभागीय परिवहन अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। एआरटीओ ने स्कूल संचालकों से एनजीटी के आदेशों के विरूद्ध दस साल पूराने डीजल व पन्द्रह साल पूराने वाले पेट्रोल वाहनों के पंजीयन निरस्त कराने व अन्य वाहनों की फिटनेस कराने के निर्देश दिए।

एआरटीओ प्रवर्तन रमेश चौबे ने बताया कि एनजीटी ने एनसीआर क्षेत्र में दस साल पूराने डीजल व 15 साल पूराने पेट्रोल वाहनों के संचालन पर पूरी तरह रोक लगाई हुई है। ऐसे में अब भी कुछ स्कूलों में दस साल पूराने डीजल व 15 साल पूराने पेट्रोलवाहन है, जिनका अभी उप संभागीय परिवहन कार्यालय से पंजीयन निरस्त नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि दस साल और 15 साल पूराने वाहन संचालन करने वाले स्कूल उस वाहन का पंजीयन निरस्त कराकर एनओसी प्राप्त कर लें।

अगर एक सप्ताह में पंजीयन निरस्त नहीं होता है तो ऐसे वाहनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही होगी। उन्होंने कहाकि नया सत्र शुरू हो चुका है, अभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है। ऐसे में जिन स्कूली वाहनों की अभी तक फिटनेस नहीं हुई है, वह अपने वाहनों की फिटनेस करा लें।

घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here