वृध्दाश्रम में मनाया वृध्द दिवस
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के दोयमी रोड स्थित आवासीय वृद्धाश्रम में जनहितकारी सेवा समिति ने वृद्ध दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार त्रिपाठी ( संयुक्त उप निदेशक) विशिष्ट अतिथि अनवर सिंह( प्रोजेक्ट डायरेक्टर) डा अनिल बाजपेई ( राष्ट्रीय कवि) श्रुति सिंह ( खंड विकास अधिकारी ) प्रेरणा श्रीवास्तव( सी एम ओ कार्यालय) कृष्ण अवतार शर्मा( प्रमुख समाजसेवी) ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर समस्त उपस्थित सम्माननीय बुजुर्गों को माल्यार्पण एवं वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। बुजुर्ग छंगा मल ने देशभक्ति का गीत गाकर समा बांध दिया।
मुख्य अतिथि संयुक्त उप निदेशक प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा बुजुर्ग अनुभव का खजाना हैं।उनका आशीर्वाद ऊर्जा का संचार करता है।परिवार को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य हमारे बुजुर्ग ही करते हैं।
विशिष्ट अतिथि अनवर सिंह( प्रोजेक्ट निदेशक ) ने कहा हमारे पालन पोषण और विकास के लिए बुजुर्ग अपना सर्वस्व न्योछावर कर देते हैं।जिस घर में बुजुर्गो का सम्मान होता है वहां सुख संतुष्टि,समृद्धि निवास करती है।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि डा अनिल बाजपेई ने कहा बुजुर्ग हमारे स्वाभिमान हैं हमारी धरोहर हैं। जिस घर में बुजुर्ग रहते हैं उस घर के कोने कोने में भगवान का निवास होता है।
विशिष्ट अतिथि श्रुति सिंह ( खंड विकास अधिकारी) ने कहा जिस घर में बुजुर्ग हैं वहां दुआओं की दुनिया आबाद है। वहां संस्कार हैं आचरण हैं,अनुभव है।
विशिष्ट अतिथि प्रेरणा श्रीवास्तव ( सी एम ओ कार्यालय) ने कहा बुजुर्ग हमारे लिए वट वृक्ष की तरह होते हैं जिनका स्नेह हमें हर मुसीबत से बचाकर शरण प्रदान करता है।
कृष्ण अवतार शर्मा ने कहा बुजुर्गों का आशीष हमे जीवन में ऊंचाइयां प्रदान करता है।
वृद्धाश्रम की अधीक्षिका पूनम कुमारी एवं प्रभारी विनीत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
अब्दुल वाशिद लेखाकार,मुकेश,संजय,मुनीश भंडार प्रभारी मौजूद थे।