
जायंट्स ग्रुप ऑफ हापुड़ का अधिष्ठापन समारोह में पदाधिकारियों ने ली शपथ
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):जायंट्स ग्रुप ऑफ हापुड़ का अधिष्ठापन समारोह हापुड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आराधना बाजपेई ने किया।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष योगेश गर्ग ने कार्यभार नवगठित कार्यकारिणी को सौंपते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मेरठ से पधारी अधिष्ठापन अधिकारी अनिता प्रधान ने डॉ. अनिल बाजपेई को अध्यक्ष, पवन सक्सेना को सचिव, राजेश शर्मा को कोषाध्यक्ष, मनोज करनवाल एवं संजय गोयल को उपाध्यक्ष तथा आर. जी. दिवाकर को पीआरओ पद की शपथ दिलाई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अनिल बाजपेई ने कहा कि संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर सेवा कार्य करते हुए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
मुख्य अतिथि मथुरा के डिप्टी वर्ल्ड चेयरमैन एस. पी. चतुर्वेदी ने कहा कि किसी भी संस्था को ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए समर्पण, लगन और निष्ठा आवश्यक है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बहजोई से पधारे डॉ. उमेश अग्रवाल ने संभव अग्रवाल को रोबोट निर्माण में विशेष उपलब्धि के लिए तथा निपुण गोयल एवं निकुंज गोयल को आईआईटी टॉप करने के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया।उन्होने आगामी दिसंबर माह में मथुरा में आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह की जानकारी दी और बताया कि इस समारोह में प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा सांसद हेमामालिनी व मनोज तिवारी को आमंत्रित किया गया है।
समारोह में अनुराग गर्ग, अजय बंसल,रजनी बंसल ,अनुज गोयल, आर. जी. दिवाकर, लोकेश दिवाकर, मनोज करनवाल,पूनम करनवाल पंकज अग्रवाल, संजय गोयल, अनुज सिंघल, डॉली सिंहल, योगेश गर्ग,सीमा गर्ग, अरुण गर्ग मेघा गर्ग,पवन सक्सेना, राजेश शर्मा,बीना शर्मा, आकाश शर्मा, तान्या शर्मा, डॉ. अनिल बाजपेई,आयुष, गौरी आदि उपस्थित थे।
DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091
