हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद में एक युवती को बदनाम करने के उद्देश्य से फेक आईडी बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र का है जहां के गांव निवासी युवती की फेक आईडी बनाकर लोगों को ब्लैकमेल किया गया।
आरोप है कि गांव करीमपुर के निवासी नीरज कुमार ने एक युवती की फेक आईडी बनाई। इस आईडी पर उसने युवती का फोटो लगाकर लोगों से रुपए ऐंठने के लिए उन्हें ब्लैकमेल किया। जब पीड़ित को जानकारी हुई तो आरोपी ने अश्लील बातें करते हुए पीड़ित के फोन पर अश्लील फोटो और वीडियो भेजें जिसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी। पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
BUMPER DIWALI OFFER SALE: वूलन कपड़ों पर पाएं 50% तक की भारी छूट, 9927143205
