
नूरपुर में हुई फायरिंग का मामला: आयुष की मौत के बाद बढ़ी हत्या की धारा
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर में 16 नवंबर की रात हुए विवाद में गोली चली। उस दौरान घायल हुए आयुष ने गुरुवार की रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जिससे परिवार में शोक की लहर है। ज्ञात हो कि विवाद के दौरान आठ लोग घायल हुए थे। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा बढ़ा दी है।
गांव नूरपुर के रहने वाले सुंदर ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका बेटा अमन बुग्गी लेकर गांव से गुजर रहा था। रास्ते में संजय का ट्रैक्टर खड़ा था। अमन ने संजय और उसके बेटे अर्पित से ट्रैक्टर हटाने को कहा। इसके बाद अर्पित भड़क गया और उसने अमन के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। किसी तरह मामला शांत हुआ लेकिन 16 नवंबर की रात करीब 8:30 बजे मामला फिर से गर्मा गया। इसके बाद संजय, अर्पित, श्रवण, प्रेमपाल, अक्षय, अमित और भूरे ने मिलकर जगदीश के घर को घेर लिया और मार पिटाई की। जगदीश की चीख सुनकर सुंदर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी उनके घर की छत पर चढ़ गए और फायरिंग की। फायरिंग में आयुष, निखिल, अनुज, रवि, विजय, संत सिंह और माही घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। रवि और आयुष की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया। इसके बाद आयुष को दिल्ली एम्स भेजा गया जहां गुरुवार की रात आयुष की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे तमंचे बरामद किए हैं। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926



























