हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से कावड़िए हरिद्वार के लिए रवाना हो रहे हैं। जैसे-जैसे शिवरात्रि का पर्व नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे हरिद्वार जाने वाले शिव भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है। भगवान भोले के भक्त हरिद्वार व अन्य धार्मिक स्थलों से जल लाकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करेंगे। हापुड़ डिपो भी शिव भक्तों की सुविधा के लिए तत्पर है जिसने चालक और परिचालकों के ठहरने की व्यवस्था भी डिपो में की है। डिपो से 24 घंटे शिव भक्तों की सुविधा के अनुसार बसों का संचालन किया जा रहा है। हापुड़ डिपो के अधिकारियों का कहना है कि किसी भी सूरत में शिव भक्तों को परेशान होने नहीं दिया जाएगा। बम भोले के उद्घोष के साथ कावड़िए जल लेकर लौट रहे हैं।