हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी पूरा दम लगा रहे हैं। चुनाव के इस रण में प्रत्याशी लोगों तक संपर्क साधने के लिए विज्ञापनों का सहारा भी ले रहे हैं, अखबारों में पंपलेट भी निकलवा रहे हैं। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता वर्मा के एक प्रचार इश्तहार 23 अप्रैल 2024 की सुबह हापुड़ में अखबारों में रखकर वितरित किए गए। इस इश्तिहार पर यह अंकित नहीं किया गया है कि कितनी संख्या में यह पंपलेट छपे हैं। विज्ञापन सामग्री पर संख्या का प्रकाशित न होना आचार संहिता का उल्लंघन होना है। वही आपको बताते चलें कि आर्य समाज के बाहर लगे बिजली के खंभे पर भी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी का पोस्टर चिपका हुआ था। आचार संहिता का लगातार समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी व समर्थक उल्लंघन कर रहे हैं। प्रचार सामग्री पर संख्या अंकित ना होना कई सवाल खड़े करता है।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586