एनएसएस ने चलाया सफाई अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एसएसवी डिग्री की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के करीब 200 छात्र-छात्राओं ने बुधवार को नवीन मंडी स्थल पर सफाई अभियान चला कर स्वेच्छा का संदेश दिया औऱ कहा कि सफाई हमें न केवल घर पर रखनी है, बल्कि आस-पास के इलाके में भी स्वच्छता रखना हम सबका दायित्व है। गंदगी रोगों की जननी है गदंगी को दूर भगाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए।
राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाईयों के स्वयंसेवक बुधवार की सुबह हाथों में झाड़ू, फावड़े, कुदाल आदि लेकर नवीन मंडी स्थल पर निकल पड़े। स्वयं सेवकों ने मंडी स्थल के मार्ग पर जिस तेजी से सफाई अभियान चलाया और घास-फूस, तथा गंदगी की सफाई की, उसे देखकर सभी दंग रह गए। स्वयंसेविकाओं ने कहा कि स्वच्छता से स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851

