चाइनीस मांझा बेचने वालों की अब खैर नहीं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चाइनीस मांझे की बिक्री पर रोक लगी हुई है। ऐसे में गढ़मुक्तेश्वर में पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में दुकानदारों को चेताया कि किसी भी कीमत पर चीनी मांझे की बिक्री ना हो। यदि चाईनीज़ मांझे की बिक्री करता हुआ कोई पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चाइनीस मांझा पूरी तरह से प्रतिबंधित है। वहीं लोगों को भी जागरूक किया गया कि वह चाइनीस मांझा ना खरीदें जो बेहद खतरनाक और हादसों का कारण बन सकता है। यह पक्षियों के साथ-साथ इंसानों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है। ऐसे में गढ़मुक्तेश्वर के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने अभियान चलाकर लोगों को चाइनीस मांझा का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया। अंबेडकर चौराहा आदि इलाकों में पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
