
घेवर खाने से बीमार हुए लोगों के अब खाद्य विभाग लेगा बयान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पुराना बाजार में स्थित हापुड़ स्वीट्स से खरीदे गए घेवर को खाने से 40 लोग बीमार पड़ गए। मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद में बीमार हुए लोगों के बयान अब खाद्य विभाग दर्ज करेगा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा पूछताछ की जाएगी। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।
हापुड़ के पुराना बाजार में हापुड़ स्वीट्स नाम की मिठाई की दुकान है जिसके संचालक हाजी इदरीश हैं। 13 जुलाई को गाजियाबाद के डासना निवासी हाजी यूसुफ के दामाद फैज़ल ने करीब 35 किलो घेवर खरीदा था। चार किलो डासना में हाजी यूसुफ के परिजन और शेष घेवर मेरठ में हापुड़ में रिश्तेदारों ने खाया था। घेवर खाने के बाद 40 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। इसके पश्चात खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सैंपलिंग की और नमूने लेकर प्रयोगशाला भेज दिए। अब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम बीमार परिजनों के बयान भी दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)


























