धीरखेड़ा के उद्यमियों का अब सपना होगा साकार, इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क का चौड़ीकरण
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड के धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमी एवं ग्राम निवासी पिछले कई वर्षों से अपने इंडस्ट्रियल एरिया की सड़क व्यवस्था को सुचारू कराने के लिए प्रत्येक जन प्रतिनिधि, प्रत्येक संबंधित विभाग के अधिकारियों से लगातार मीटिंग करते थे और अनेक बार सांसद एवं अन्य नेतागण धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में आए, उनसे भी सड़क व्यवस्था को सुचारु करने के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए। अनेक बार जिलाधिकारी को भी इस समस्या से अवगत कराया जा गया परन्तु आश्वासन एवं प्रतीक्षा की घड़ियों के अलावा कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ |
कई वर्षों की अथक मेहनत एवं प्रयास के बाद पीडब्ल्यूडी के द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया की सड़क को लॉजिस्टिक पार्क के अंतर्गत चौड़ीकरण एवं ठीक करने का टेंडर पास कर दिया गया है।जिसमे लगभग 2 करोड़ 38 लाख रुपये का खर्च आएगा |
बहुत जल्द ही सभी निवासियों को एक अच्छी सड़क पर चलने का मौका मिलेगा | इस कार्य को सफल बनाने में राधेश्याम त्यागी (धीरखेड़ा निवासी) , राजपाल कसाना नरेंद्र कसाना, कांति त्यागी ,अंकुर त्यागी,धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के सचिव धीरज चुग (सोनू)ने बताया कि अब धीरखेड़ा में चहुमुखी विकास हो रहा है।
मनोज गुप्ता , प्रमोद गोयल, अतुल, राजेंद्र गुप्ता, सोनू चुग , तरुण बाठला, शांतनु सिंघल, कपिल अरोडा, लवलीन गुप्ता आदि लोगों के द्वारा पिछले काफी वर्षों की मेहनत से यह कार्य सफल हुआ है | संपूर्ण धीरखेड़ा निवासी इस कार्य से अत्यधिक प्रसन्न हैं |
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639

